इसके अतिरिक्त पिछले चार वित्त वर्षों से गोल्ड ईटीएफ में कारोबार ठंडा रहा। निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से साल 2016-17 में 775 करोड़, 2015-16 में 903 करोड़, 2014-15 में 1,475 करोड़ और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए की निकासी की।
वहीं दूसरी ओर, इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं (ईएलएसएस) में इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में 96,000 करोड़ रुपए से अधिक डाले गए। इसमें पिछले महीने अकेले करीब 17,000 करोड़ का निवेश शामिल है।