Gold falls by Rs 225: बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार को सोने का भाव 225 रुपए के नुकसान के साथ 60,075 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold) 60,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी (Silver) की कीमत भी 380 रुपए की गिरावट के साथ 75,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 225 रुपए की गिरावट के साथ 60,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।