gold silver Prices: नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों (global markets) में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (bullion market) में बुधवार को सोने का भाव 265 रुपए के नुकसान के साथ 61,585 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 120 रुपए की तेजी के साथ 77,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 265 रुपए की गिरावट के साथ 61,585 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।