इसी बीच, औद्योगिक मांग में आई तेज गिरावट से चांदी भी 550 रुपए फिसलकर 37 हजार 450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.45 डॉलर की बढ़त के साथ 1,218.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल मिला है। स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग सुस्त है, जिससे पीली धातु की कीमतों पर वैश्विक तेजी का ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है। (वार्ता)