सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी में 95 रुपए की तेजी

Webdunia
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (17:21 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 9 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पहले सोमवार को सोना 46,909 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 95 रुपए के लाभ के साथ 69,530 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई जिसका पिछला बंद भाव 69,435 रुपए प्रति किलो था।
ALSO READ: 'मोदी टैक्स' हटा ले सरकार तो 63 रुपए लीटर हो सकती है पेट्रोल की कीमतें, घट जाएंगे डीजल के भी दाम : कांग्रेस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमत के सीमित दायरे में बने रहने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 9 रुपए की मामूली गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख