दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 650 रुपए की मजबूती के साथ 2 मार्च 2017 के बाद के उच्चतम स्तर 43670 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय बाजार में आज सुबह से ही भारी उथल-पुथल रही। स्थानीय मांग सुस्त बनी हुई है, लेकिन विदेशों में कीमतें बढ़ने के कारण यहां भी सोने के दाम बढ़े हैं।
इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए में रही गिरावट से भी पीली धातु को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 14.05 डॉलर चमककर 1487.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1489.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है।