नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से शुक्रवार को सोना 220 रुपए चमककर 29 हजार 150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक दबाव में चांदी 300 रुपए फिसलकर आठ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई।
स्थानीय बाजार में गुरुवार को 29 हजार रुपए से नीचे उतरने के बाद आज एक बार फिर सोने ने वापसी की। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 220 रुपए चमककर 29 हजार 150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 400 रुपए पर स्थिर रही।
चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। वैश्विक दबाव के कारण चांदी हाजिर 300 रुपए लुढ़ककर 11 मई के बाद के निचले स्तर 38 हजार 200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 335 रुपए की गिरावट के साथ 37 हजार 145 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। (वार्ता)