नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 352 रुपए की तेजी के साथ 53,677 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 1,447 रुपए के उछाल के साथ 65,003 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,778.6 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.25 डॉलर प्रति औंस हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस अनुसंधान विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद आगे ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद बंधी है। इससे सोने और चांदी की कीमतों में 1 माह की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली।(भाषा)