लगातार 9 में से 8 सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। 7 सप्ताह घटने के बाद 30 दिसंबर 2016 को समाप्त सप्ताह में यह 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.30 अरब डॉलर पर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार का इससे निचला स्तर पिछले साल 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था, जब यह 355.56 अरब डॉलर पर था।
रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 6 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के दूसरे सबसे बड़े घटक स्वर्ण भंडार में 1.40 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और यह 18.58 अरब डॉलर पर आ गया, हालांकि अन्य घटकों में बढ़ोतरी रही।