नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी ला दी है और इसके मद्देनजर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार सोने का भाव 250 रुपए प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 30,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी भी 900 रुपए की तेजी के साथ 44,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दोनों धातुओं का यह 4 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी 250 रुपए चढ़कर 30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,500 रुपए पर ही स्थिर रही।
आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की उम्मीद से चांदी वायदा में 1015 रुपए की तेजी देखी गई और यह 43,727 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000रुपए चढ़कर क्रमश: 75,000 रुपए और 76,000 रुपए पर पहुंच गए। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.16 डॉलर उछलकर 18.50 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)