नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती के बीच सुस्त स्थानीय मांग से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 190 रुपए फिसलकर 29,060 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर होने से चांदी भी 150 रुपए लुढ़ककर 42,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।