नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में मामूली गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चढ़कर 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक उठान से चांदी भी 300 रुपए चमककर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोमवार को सोने में मामूली बदलाव हुआ। सोना हाजिर 0.20 डॉलर टूटकर 1,254.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक भविष्य को लेकर बनी आशंका के कारण गत कारोबारी दिवस पर पीली धातु में तेजी रही थी। सोमवार को भी यह ऊंचे भाव के करीब टिकी रही और इसमें कम ही बदलाव हुआ।