अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को 1.4 प्रतिशत लुढ़कने के बाद आज यह 0.10 डॉलर फिसलकर 16.85 डॉलर प्रति औंस पर रही। कारोबार के दौरान गत दिवस यह 16.80 डॉलर प्रति औंस तक उतर गई थी, जो तीन सप्ताह का निचला स्तर है। सोमवार की इसकी गिरावट भी 18 मई के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में भी गिरावट रही। सोना हाजिर 3.15 डॉलर कमजोर पड़कर 1,261.95 डॉलर प्रति औंस और अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 4.2 डॉलर टूटकर 1,244.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मंगलवार को शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि, बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। इससे पीली धातु पर दबाव है। (वार्ता)