सोना 85 रुपए फिसला, चांदी स्थिर

गुरुवार, 15 जून 2017 (17:11 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर नरमी के दबाव में गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना  85 रुपए लुढ़ककर 2 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 29,165 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ  गया। चांदी गत दिवस के 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से वैश्विक  स्तर पर सोने में गिरावट रही। बुधवार को समाप्त 2 दिवसीय बैठक के बाद फेड की दरें  तय करने वाली समिति ने 3 महीने में दूसरी बार दरें बढ़ाने की घोषणा की तथा  अर्थव्यवस्था और श्रम बाजार के मजबूत प्रदर्शन के मद्देनजर इस साल एक बार और इसमें  वृद्धि की संभावना जताई है।
 
दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद गत दिवस पीली धातु 3 सप्ताह के निचले स्तर तक  लुढ़क गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोना हाजिर 1.60 डॉलर फिसलकर  1,261.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फेड के बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार की  गिरावट के कारण पीली धातु को कुछ समर्थन मिलने से हाजिर की गिरावट गुरुवार को  कम रही।
 
हालांकि भविष्य में कीमतों के और उतरने की आशंका के मद्देनजर अगस्त का अमेरिकी  सोना वायदा 12.4 डॉलर लुढ़ककर 1,263.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार  में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर कमजोर पड़कर 16.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें