सोना महंगा, 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

बुधवार, 28 जून 2017 (18:39 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी तथा स्थानीय मांग में मजबूती के कारण बुधवार को सोना 90 रुपए चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,250 रुपए  प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए  की छलांग लगाकर 15 जून के बाद के उच्चतम स्तर 39,100 रुपए  प्रति किलोग्राम पर रही।
 
दोनों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से समर्थन मिला जहां सोना हाजिर 3.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,251.50 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.9 डॉलर की बढ़त में 1,252.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी तथा एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट और डॉलर की कमजोरी से सोने में तेजी आई है। अमेरिका में स्वास्थ्य सुधार विधेयक पर मतदान टाल देने से डॉलर और शेयर टूटे हैं। आमतौर पर जब शेयरों में निवेशकों का विश्वास डगमगाता है तो वे सुरक्षित धातु माने जाने वाले सोने में निवेश करते हैं।
 
इसके अलावा डॉलर के कमजोर पड़ने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए पीली धातु का आयात सस्ता हो जाता है। इससे इसकी मांग बढ़ती और कीमतों में मजबूती आती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर चढ़कर 16.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें