नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
औद्योगिक मांग में बढ़त और सिक्का निर्माताओं के उठान में वृद्धि से चांदी भी 320 रुपए उछलकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी में मजबूती देखी गई। सोना हाजिर 1.75 डॉलर चढ़कर 1,235.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी दो डॉलर की तेजी के साथ 1,235.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर में और बढोतरी करने की संभावना क्षीण होने के बीच डॉलर के 10 माह के निचले स्तर तक गोता लगाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर चढ़कर 16.10 डॉलर प्रति औंस पर बिकी। (वार्ता)