युद्ध की आशंका से बढ़े चांदी के दाम, सोना भी हुआ महंगा

रविवार, 13 अगस्त 2017 (11:06 IST)
नई दिल्ली। उत्तर कोरिया की परमाणु हमले की धमकी और उसे मुंहतोड़ जवाब देने की अमेरिका की चेतावनी देने के सिलसिले से सशंकित निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ने से बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ गई है। 
 
वैश्विक तेजी के दम पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 630 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 30,000 रुपए के पार 30,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह में चांदी की चमक बढ़ी और यह 1,875 रुपए उछलकर 40,000 रुपए के पार 5 माह के उच्चतम स्तर पर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 29.20 डॉलर चमककर शुक्रवार को 1,288.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 29.5 डॉलर प्रति औंस की तेजी में सप्ताहांत पर 1,293.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.87 डॉलर बढ़कर सप्ताहांत पर 17.11 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
विश्लेषकों के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों पर फिलहाल स्थानीय मांग की बजाय वैश्विक उतार-चढ़ाव का अधिक असर दिख रहा है। खुदरा जेवराती मांग सामान्य रहने के बावजूद वैश्विक मंच पर जारी उथल-पुथल से निवेशकों का सुरक्षित निवेश में भरोसा बढ़ गया है। इस तेजी में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की गिरावट का भी योगदान रहा।
 
वैश्विक तेजी के बल पर समीक्षाधीन सप्ताह में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड इससे पहले के सप्ताह की गिरावट से उबरता हुआ 630 रुपए चमककर 30,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पीली धातु में रही इस तेजी का हालांकि गिन्नी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और यह 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर टिकी रही।
 
सिक्का निर्माताओं की मांग में सुधार के बीच वैश्विक तेजी से चांदी भी 1,875 रुपए की छलांग लगाती हुई 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 1,938 रुपए चमककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी में रही तेजी के बावजूद सिक्कों में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर सिक्का लिवाली 72 हजार रुपए और बिकवाली 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी