वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 4.90 डॉलर चमककर 1,281.45 प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1,283.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उत्तर कोरिया को लेकर भू-राजनैतिक तनाव बढ़ने से निवेशकों ने शेयर बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सुरक्षित धातु सोने का रुख किया है। इन खबरों के बाद कि उत्तर कोरिया एक और मिसाइल परीक्षण की तैयारी में है दुनिया भर में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर चमककर 16.90 डॉलर प्रति औंस रही। (वार्ता)