वैश्विक स्तर पर पीली धातु में सोमवार को बड़ी गिरावट का असर आज स्थानीय बाजार पर देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गत दिवस सोना हाजिर 20 जुलाई के बाद के निचले स्तर 1240.10 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। हालांकि आज कुछ वापसी करते हुए यह 1.30 डॉलर चढ़कर 1243.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा।