सोना 2 सप्ताह और चांदी 1 माह के उच्चतम स्तर पर, सोना 33020 रुपए प्रति 10 ग्राम व चांदी 38750 रुपए प्रति किलो

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (16:43 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू खुदरा खरीददारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए की छलांग लगाकर 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 230 रुपए की मजबूती के साथ करीब 1 माह के उच्चतम स्तर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.85 डॉलर की तेजी में 1,281.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की बढ़त में 1,283.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 15.03 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि जर्मनी और एशिया के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण निवेशकों को वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है जिससे उनकी दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में बढ़ गई है। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती का दबाव भी पीली धातु पर बना रहा जिससे इसकी बढ़त सीमित रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी