सोना 150 रुपए उछला, चांदी भी 295 रुपए चमकी

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (16:35 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घट-बढ़ के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 150 रुपए की छलांग लगाकर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 295 रुपए की मजबूती के साथ 38,520 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
विदेशी बाजारों में जर्मनी के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका तेज होने से पीली धातु के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा रहा। हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से सोने पर दबाव बना रहा।
 
लंदन का सोना हाजिर 2.23 डॉलर की तेजी में 1,276.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, हालांकि जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर लुढ़ककर 1,279.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.89 डॉलर प्रति औंस रह गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी