नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया से पहले मांग आने से सोना 50 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 2 साल के उच्चतम स्तर 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया,वहीं वैश्विक रुख के अनुरूप चांदी में गिरावट रही। यह 300 रुपए टूटकर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
स्थानीय बाजार में पीली धातु 2 दिन गिरावट में, 3 दिन बढ़त में तथा गुरुवार को स्थिर रही। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ शनिवार को 9 मई 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया, हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 23,300 रुपए पर टिकी रही।
वैश्विक नरमी तथा स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 300 रुपए टूटकर 41,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, वहीं भविष्य में कीमतें बढ़ने की आशंका में चांदी वायदा 165 रुपए चढ़कर सप्ताहांत पर 41,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान 1-1 हजार रुपए टूटकर क्रमश: 69 हजार और 70 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर आ गए।