सोना 250 रुपए टूट 11 माह के निम्न स्तर पर

सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (16:55 IST)
नई दिल्ली। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग और वायदा कारोबार में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रुपए गिरकर 11 माह के निम्न स्तर 27,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण चांदी भी 210 रुपए कमजोर हो 38,600 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में मौजूदा नकदी की दिक्कतों के मद्देनजर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में निरंतर गिरावट से सोना दबाव में है।
 
सरकार ने 8 नवंबर को कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए 500 रुपए और 1,000 रुपए के पुरानी श्रृंखला के नोटों का चलन रोक दिया था जिसके कारण बाजार में नकदी की समस्या चल रही है। स्थानीय बाजार आज दिशाहीन था, क्योंकि सिंगापुर जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक केंद्र बंद थे। स्थानीय बाजार सिंगापुर के कारोबार के संकेत देखता है।
 
दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 250 रुपए की गिरावट के साथ 27,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जो स्तर 4 फरवरी के बाद देखने को नहीं मिला था। सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत भी 250 रुपए की गिरावट के साथ 27,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गत 3 कारोबारी सत्रों में सोने में 150 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 23,900 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।
 
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 210 रुपए की गिरावट के साथ 38,600 रुपए प्रति किलो रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 460 रुपए की गिरावट के साथ 38,465 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, दूसरी ओर छिटपुट सौदों के बीच चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें