नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए बढ़कर 29,250 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने पर चांदी का भाव भी 500 रपए की तेजी के साथ 42,650 रुपए प्रतिकिलो हो गया।
सर्राफा व्यापारियों ने सोने में तेजी का श्रेय विदेशों में मजबूती के रख और ‘नवरात्रों’ के चलते आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,249.20 डालर प्रति औंस हो गया। चांदी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 18.23 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता का भाव 190-190 रुपए बढ़कर क्रमश: 29,250 रपए और 29,100 रपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले गत दो दिनों के कारोबार में इसमें 490 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
सोने की ही तरह चांदी तैयार भी 500 रुपए उछलकर 42,650 रुपए प्रतिकिलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 325 रुपए की तेजी के साथ 42,330 रुपए प्रतिकिलो हो गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का (लिवाल) 71,000, (बिकवाल) 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। (भाषा)