चांदी 500 रुपए लुढ़की, सोना स्थिर

मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (17:32 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट आने के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी चांदी की पांच कारोबारी दिवसों की तेजी थम गई। यह 500 रुपए फिसलकर 46,300 रुपए  प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं, सोना पिछले दिवस के 30,650 रुपए  प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। 
 
पिछले पांच कारोबारी दिवसों में चांदी 11.69 प्रतिशत यानी 4,900 रुपए मजबूत हुई थी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदी 0.63 डॉलर कमजोर होकर 19.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 
सोना हाजिर में भी पांच डॉलर की गिरावट रही और यह 1,344.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाजार खुलने पर अमेरिकी सोना वायदा 7.90 डॉलर मजबूत होकर 1,346.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 
विश्लेषकों ने बताया कि दोनों कीमती धातुओं में लगातार तेजी के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से इनमें आज गिरावट का रुख रहा। मुनाफा कमाने के चक्कर में हुई बिकवाली ने इनकी कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें