नई दिल्ली। विदेशों में तेजी के रुख और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लागतार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। आज इसके भाव 220 रुपए की तेजी के साथ 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में दोनों बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0,11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1364 ,30 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 0,07 प्रतिशत चढ कर 20,58 डालर प्रति औंस हो गए।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 220 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,250 रुपए और 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 470 रुपए की तेजी के साथ 47,820 रुपए किलो बंद हुए जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 655 रुपए चढ़कर 48,000 रुपए के स्तर को पार कर 48,400 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ 77,000 से 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)