नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रुपए टूटकर 31,125 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग गिरने से चांदी भी 400 रुपए लुढ़ककर 46,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.2 डॉलर गिरकर 1,345.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.9 डॉलर लुढ़ककर 1,351 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार, पिछले दो कारोबारी सत्रों में तेजी रहने के बाद गुरुवार को निवेशकों द्वारा ऊंचे दाम पर की गई मुनाफावसूली के कारण पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई है। प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से भी इस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। इस बीच लंदन में चांदी 0.01 डॉलर मजबूत होकर 20.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)