नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में भारी बिकवाली के दबाव में सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी करीब 6 सप्ताह की 1 दिन की सबसे बड़ी 955 रुपए की गिरावट लेकर 7 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना भी 200 रुपए टूटकर करीब डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना 7.25 डॉलर उतरकर 1,333.90 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 7.10 डॉलर गिरकर 1,333.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।