लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना में गिरावट का रुख बना हुआ है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट जारी होने का इंतजार करते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। सत्र के दौरान अभी सोना 1251.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। अमेरिका सोना वायदा 3.60 डॉलर लुढ़क कर 1251.70 डॉलर प्रति औंस पर है।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों के सतर्कता बरतने से कीमती धातुओं पर दबाव बना है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैठक में ब्याज दरों पर चर्चा हुई है या नहीं। यदि हुई है तो ब्याज दरों में कब तक बदलाव होने की संभावना है और जब तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक कीमती धातुओं पर दबाव दिख सकता है। इस दौरान चांदी 0.1 प्रतिशत गिरकर 17.02 डॉलर प्रति औंस बोली गई।