नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय ग्राहकी घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 30 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी कल की भारी बढ़त खोती हुई 200 रुपए लुढ़ककर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत की तेजी में 1,276.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 1.8 फिसलकर 1,276.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।