सोना चमका, चांदी में मामूली गिरावट

गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (18:56 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में तेजी और स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए चमककर साढ़े तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी पांच रुपए फिसलकर 40,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी रही, जिससे स्थानीय बाजार में भी इसे बल मिला। सोना हाजिर 0.26 प्रतिशत चढ़कर 1,283.96 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की बढ़त में 1,284.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले डॉलर पर दबाव है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु के दाम बढ़े हैं। 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.09 डॉलर चमककर 17.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी