नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी में मंगलवार को आई बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में इन पर दबाव देखा गया। सोना 200 रुपए लुढ़ककर सवा तीन महीने के निचले स्तर 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
वैश्विक स्तर पर सोना मंलगवार को 6 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 1,260.71 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। हालांकि आज सोना हाजिर 1.90 डॉलर की बढ़त में 1,267.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.10 डॉलर चढ़कर 1,276.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।