सोना 225 रुपए चमका, चांदी स्थिर

सोमवार, 22 जनवरी 2018 (16:53 IST)
नई दिल्ली। वैवाहिक मौसम में जेवराती मांग आने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 225 रुपए चमककर 31,175 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम के गत कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़ी रही।
 
 
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में मामूली गिरावट रही, लेकिन उसका ज्यादा असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। विदेशों में सोना हाजिर 0.30 डॉलर फिसलकर 1,331 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.90 डॉलर की गिरावट में 1,331.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आए सुधार से पीली धातु पर दबाव रहा। अमेरिका में 'शटडाउन' का समाधान ढूंढने के लिए रविवार को रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद डॉलर मजबूत हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.02 डॉलर चमककर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी