नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दाम 1 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और डॉलर की तुलना में रुपए में आई गिरावट से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए चमककर करीब 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 32,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार दूसरे दिन मजबूत होती हुई 450 रुपए की छलांग लगाकर 14 महीने के उच्चतम स्तर पर 42,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
गुरुवार को कारोबार के दौरान 1,309.30 डॉलर प्रति औंस के 1 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को सोने में मामूली गिरावट जरूर रही, लेकिन यह अब भी 1,300 डॉलर के आसपास बना हुआ है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की मुनाफावसूली तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत रहने से पीली धातु शुक्रवार को दबाव में आई है।