वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना स्थिर, कमजोर मांग से चांदी टूटी

मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (16:53 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बाद मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30,585 रुपए पर स्थिर रहा। वहीं औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 200 रुपए टूटकर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।


विदेशों में सोना हाजिर 4.95 डॉलर चमककर 1,213 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,221.20 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तकनीकी कारणों से मांग में मामूली सुधार के कारण सोना मजबूत हुआ है।

चीन और दक्षिण पूर्व एशिया से कम भाव पर थोड़ी मांग आ रही है। हालांकि मजबूत डॉलर का दबाव अभी सोने पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.16 डॉलर फिसलकर 15.42 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड सोमवार के 30,585 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। सोना बिटुर भी 30,435 रुपए पर अपरिवर्तित रहा।

आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,600 रुपए पर पड़े रहे। चांदी की औद्योगिक मांग उतरने से चांदी हाजिर 200 रुपए टूटकर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी वायदा 240 रुपए लुढ़ककर 38,030 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी