कीमतों में घटबढ़ से सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली

बुधवार, 29 अगस्त 2018 (15:07 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतों में रही घट-बढ़ के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए फिसलकर 31080 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग सुस्त होने से चांदी 170 रुपए लुढ़ककर 38300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.15 डॉलर चढ़कर 1,203.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 5.40 डॉलर की गिरावट में 1209.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और मैक्सिको के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर मजबूत हुआ, लेकिन अमेरिका-चीन संबंधों की तल्खी अब भी बाजार पर हावी है, जिससे वैश्विक स्तर पर पीली धातु के भाव में उतार-चढ़ाव है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 14.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी