सुस्त मांग से चांदी में गिरावट, सोना भी लुढ़का

सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (15:47 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ने के बावजूद त्योहारी सीजन से पहले सर्राफा कारोबारियों की मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 100 रुपए लुढ़ककर 31250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने और औद्योगिक ग्राहकी कम आने से चांदी 650 रुपए की तेज गिरावट के साथ 37700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक-ठाक है, लेकिन सर्राफा कारोबारियों ने अपनी खरीद कम कर दी है। सोने के भाव पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने का असर भी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.90 डॉलर चढ़कर 1203.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.3 डॉलर के सुधार के साथ 1209.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर में 0.01 डॉलर की गिरावट रही और यह 14.50 डॉलर प्रति औंस रही। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी