जेवराती मांग से सोना उछला, चांदी में रही गिरावट

Webdunia
बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (17:10 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 200 रुपए चमककर दो माह के उच्चतम स्तर 31400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 250 रुपए फिसलकर 37600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक है। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमत पर दो विपरीत कारकों का असर है। एक तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बना हुआ है तो दूसरी तरफ वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता से निवेशकों की दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में बनी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.95 डॉलर चमककर 1,193.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.5 डॉलर की गिरावट में 1,198.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 14.13 डॉलर प्रति औंस टिकी रही। स्थानीय जेवराती मांग आने से सोना 200 रुपए की बढ़त में सात जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 31,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 250 रुपए फिसलकर  37,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा में 470 रुपए की तेज गिरावट देखी गई और यह 36,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72,000 रुपए और 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पड़े रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख