नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दबाव में रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपए टूटकर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी गत दिवस के 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।
ब्याज दर बढ़ने से इस पर दबाव पड़ता है। इसके साथ ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की आशंका ने भी निवेशकों को पीली धातु से दूर किया। लंदन में सोना हाजिर 1.40 डॉलर की गिरावट में 1,193.95 डॉलर प्रति औंस रह गया।