नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पड़ने के बावजूद स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपए की छलांग लगाकर 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चांदी में 175 रुपए की बढ़त रही और यह 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में जेवराती मांग बनी हुई है और सर्राफा कारोबारियों ने भी अपना स्टॉक बढ़ाने के लिए खरीदारी शुरू कर दी है, जिससे घरेलू स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ी है।
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत पर दो विपरीत कारकों का प्रभाव है। एक तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में जल्द ही बढ़ोतरी किए जाने की आशंका हावी है, जिससे पीली धातु पर दबाव है।
दूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच जारी विवाद से वैश्विक पटल पर मची उथलपुथल पीली धातु के पक्ष में है, जिससे इसकी कीमत में जल्द ही सुधार की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.50 डॉलर की गिरावट में 1,194.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।