और महंगा सोना, 30 हजार के पार

सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (15:06 IST)
नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद निवेशकों के सुरक्षित पीली धातु का रुख करने के कारण सोमवार को वैश्विक बाजारों के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इसमें तेजी रही। सोना 200 रुपए चमककर नोटबंदी के बाद के उच्चतम स्तर 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
दोनों कीमती धातुओं में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। सोने का यह 09 नवंबर 2016 और चांदी का इस साल 21 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है।  उत्तर कोरिया ने उसके अब तक के सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है। इसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उसके खिलाफ घेराबंदी तेज कर दी है। भू-राजनीतिक तनाव के बीच निवेशकों ने शेयरों की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगाया। इससे वैश्विक स्तर पर एक प्रतिशत चढ़कर सोना एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 
 
लंदन में सोना हाजिर 12.95 डॉलर चढ़कर 1,337.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा 12.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,343.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में भी करीब एक प्रतिशत की तेजी रही। चांदी हाजिर 0.17 डॉलर की बढ़त में 17.85 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें