सोना 100 रुपए और चांदी 950 रुपए लुढ़की

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (17:38 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में आई गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए कमजोर होकर 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 950 रुपए लुढ़ककर 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर तीन डॉलर लुढ़ककर 1,332.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 
हालांकि इस सप्ताह यह एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ है जो पिछले तीन सप्ताह के बाद की पहली साप्ताहिक बढ़त है। अमेरिकी सोना वायदा भी तीन डॉलर फिसलकर 1,338.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, बैंक ऑफ जापान द्वारा सरकारी नीतियों के पक्ष में निर्णय लेने से बाजार को निराशा हाथ लगी। 
 
इससे डॉलर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर कीमती धातुओं को वरीयता दी, जिसके कारण तीन सप्ताह बाद इसमें पहली साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई। इस दौरान लंदन में चाँदी 0.12 डॉलर टूटकर 20.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें