चांदी चमकी, सोने में स्थिरता

मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (15:47 IST)
नई दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 28,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा जबकि औद्योगिक मांग निकलने से चांदी लगातार चार दिन की गिरावट से उबरती हुई 700 रुपए चमककर 37,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरावट में रहे। सोना हाजिर 3.50 डॉलर फिसलकर 1,210.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.3 डॉलर की गिरावट के साथ 1,209.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.18 डॉलर लुढ़ककर 15.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना और मजबूत डॉलर से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें