सोना चमका, चांदी की चमक फीकी

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (16:27 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल से पीली धातु की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बीच घरेलू बाजार में जेवराती मांग निकलने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 29,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि औद्योगिक मांग में आई गिरावट से चांदी 60 रुपए लुढ़ककर 42,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,241.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.70 डॉलर चमककर 1,243.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कुछ यूरोपीय देशों में होने वाले चुनाव तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर निवेशकों के संशय से सोने की मांग में मजबूती बनी हुई है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु 3 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 
 
विश्लेषकों की राय में फ्रांस का आगामी चुनाव, यूक्रेन में बढ़ता संघर्ष, ट्रंप की नीतियां और यूनान की आर्थिक स्थिति का दबाव वैश्विक बाजार पर स्पष्ट दिख रहा है जिससे चिंतित निवेशक सोने में निवेश को अधिक सुरक्षित मान रहे हैं। बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य ने भविष्य में भी सोने की मांग को बना रखा है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर मजबूत होकर 17.77 डॉलर प्रति औंस बिकी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें