सोना-चांदी के भावों में उछाल

मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (18:36 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में बड़ी तेजी के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ सवा दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोना 150 रुपए चमककर 10 नवंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 29,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार तीसरे दिन मजबूत रही। यह 100 रुपए की तेजी के साथ 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई , जो एक महीने से अधिक का उच्चतम स्तर है। 
कमजोर स्थानीय मांग के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज पीली धातु में बड़ी तेजी रहने से घरेलू बाजार में यह बढ़त में रही। लंदन में सोना हाजिर 10.75 डॉलर ऊपर 1,213.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो सात सप्ताह का इसका उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 17.70 डॉलर चमककर 1,213.90 डाॅलर प्रति औंस पर रहा।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेग्जिट पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के भाषण से पहले शेयर बाजारों को लेकर आशंकित निवेशकों ने सुरक्षित धातु में निवेश किया है जिससे सोने के दाम बढ़े हैं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.21 डॉलर की छलांग लगाकर 16.99 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें