नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग सुस्त होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपए टूटकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने से चांदी भी 140 रुपए लुढ़ककर 39 हजार 300 रुपए प्रुति किलोग्राम बोली गई।
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.50 डॉलर कमजोर पड़कर 1,327.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.6 डॉलर की गिरावट में 1,329.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।