भारत-22 ईटीएफ निर्गम 14 नवंबर से

शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (16:34 IST)
नई दिल्ली। सरकार भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की शुरुआत अगले महीने करेगी। निर्गम से सरकारी खजाने को लगभग 8000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इस नई फंड पेशकश (एनएफओ) का प्रबंध​न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड कर रहा है।
 
फर्म के एक बयान के अनुसार एंकर निवेशकों के लिए यह एनएफओ 14 नवंबर को खुलेगा, वहीं खुदरा निवेशक 15 से 17 नवंबर तक खरीदारी कर सकेंगे। भारत-22 में सार्वजनिक क्षेत्र की वे 22 इकाइयां व बैंक शामिल हैं जिनमें सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी