इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 और कंपनियां टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स और ओकट्री कैपिटल ने भी अनिल अंबानी की इस कंपनी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। दिसंबर में रिलायंस कैपिटल के लिए पहली नीलामी में टॉरंट ने सबसे अधिक 8,640 करोड़ रुपए की पेशकश की थी। तब इंडसइंड ने 8,110 करोड़ की बोली लगाई थी। मगर कंपनी ने दूसरी नीलामी में भाग नहीं लिया। अमेरिका की निवेश फर्म ओकट्री कैपिटल ने भी आखिरी मौके पर अपने कदम पीछे खिंच लिए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुजा ग्रुप ने पहले राउंड के दौरान 9,510 करोड़ का ऑफर पेश किया और इसे 9,650 करोड़ रुपए दूसरे राउंड तक ले गया। इसके बाद किसी ने काउंटर बोली पेश नहीं की। इस तरह हिंदुजा ग्रुप की बोली सबसे अधिक रही।