देवगौड़ा ने कहा कि आदिशंकराचार्य की प्रतिमा का कर्नाटक से संबंध होने पर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उसे मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगिराज ने बनाया है और उसके निर्माण में जिस पत्थर का प्रयोग किया गया, वह मैसूरु जिले के एचडी कोटे से निकला गया है। जनता दल (एस) के 88 वर्षीय अध्यक्ष ने शीघ्र ही केदारनाथ जाकर आदिशंकराचार्य की प्रतिमा देखने की इच्छा जताई।
प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में देवगौड़ा ने कहा कि केदारनाथ में 5 नवंबर को आपके द्वारा काले पत्थर से बनी श्री आदिशंकराचार्य की जिस प्रतिमा का अनावरण किया गया, उससे मैं भावुक हो गया। पवित्र स्थल का कायाकल्प करने में आपने जो समर्पण दिखाया उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।