नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रविवार को लगातार चौथे दिन देश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया। डीजल 30 पैसे महंगा हुआ जबकि पेट्रोल के दाम 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 102.39 रुपए प्रति लीटर पर हैं। वहीं डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 90.77 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।